मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के तेवड़ा गांव में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ककरोला थाने के प्रभारी (एसएचओ) सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें लोग राष्ट्रीय ध्वज का कथित रूप से अपमान करते दिख रहे हैं।
वीडियो में कथित रूप से दिख रहा है कि कुछ लोग गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान एक गाड़ी के पीछे रखे ‘ऑडियो कंसोल’ पर बैठे हैं और उनके जूते झंडे को छू रहे हैं।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.