scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशआगरा में बसपा की सभा में अधिक भीड़ होने पर जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

आगरा में बसपा की सभा में अधिक भीड़ होने पर जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

आगरा, चार फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार मैदान में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की सभा में अनुमति से अधिक भीड़ हुई थी जिससे पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन और राज्य सरकार के आदेश की अवज्ञा के मामले में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया है । इस मामले में बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल को नामजद किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि विगत दो फरवरी को कोठी मीना बाजार में बसपा प्रमुख की सभा हुई थी और इसके लिए बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल ने अनुमति मांगी थी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात पुलिस ने शाहगंज थाने में कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन एवं लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

शाहगंज थाने के चौकी इंचार्ज पृथ्वीराज मामले में वादी हैं। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद विधिक कार्यवाही होगी ।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments