scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमथुरा में पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

मथुरा में पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

मथुरा (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

वृंदावन कोतवाली में ‘स्टेटिक मजिस्ट्रेट’ देवेंद्र सिंह द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने 24 जनवरी को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को उस वक्त धमकी दी थी जब उनके वाहन को वृंदावन में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के बाहर जांच के लिए रोका गया।’’

पुलिस के अनुसार, जब उन्हें जांच के लिए रोका गया तो उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी को धमकाया कि अगर वह पीछे नहीं हटे तो उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मधु शर्मा कथित तौर पर यह कहती सुनी गईं, ‘‘चुप हो जा वरना तेरी वर्दी अभी उतरवा दूंगी।’’

पुलिस ने कहा कि मधु शर्मा के अलावा दो अन्य के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 504 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा अमित सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments