नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के खिलाफ एक महिला द्वारा यहां एक पांच सितारा होटल में छेड़खानी का आरोप लगाये जाने के बाद एक मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी कंपनी खेल प्रबंधन, कार्यक्रम प्रबंधन और विज्ञापन का काम करती है। उसने कहा कि मार्च 2021 में, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने एक लीग की घोषणा की और शिकायतकर्ता की कंपनी को विज्ञापन, ब्रांडिंग और अभियान को संभालने का काम सौंपा। उसने कहा कि काम पूरा करने के बाद उनकी कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में बिल बीसीए को सौंप दिया।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जब उसने भुगतान के लिए कहा, तो तिवारी ने उसे मध्य दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आने के लिए कहा। प्राथमिकी में कहा गया है कि वह 12 जुलाई को होटल गई थी, जहां आरोपी ने एक कमरे में उसके साथ कथित तौर पर छेड़खानी की।
शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता ने आरोपी को धक्का दिया और कमरे से बाहर आ गई। इसके अनुसार, पीड़िता ने अपने भाई को फोन किया और घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उसने आरोपी को बुलाया, जिसने कथित तौर पर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा।
प्राथमिकी में कहा गया है कि उसने शिकायतकर्ता को यह आश्वासन भी दिया कि वह उसकी कंपनी के बिलों का भुगतान कर देगा। इसके अनुसार बाद में, उसने भुगतान पर चर्चा करने के लिए महिला और उसके भाई को होटल में बुलाया। प्राथमिकी में कहा गया है कि 23 जुलाई को वे दोनों होटल के कमरे में गए तो उसने शिकायतकर्ता के भाई को कमरे से एक बैग लेकर होटल के रिसेप्शन तक ले जाने को कहा। प्राथमिकी में कहा गया है कि जब उसका भाई कमरे से बाहर गया तो उसने कथित तौर पर महिला को गलत तरीके से छुआ।
महिला ने उसके कृत्य का विरोध किया और अपने भाई को घटना के बारे में बताया। इसमें कहा गया है कि सोमवार को संसद मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.