scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशसोमैया के पुणे दौरे के दौरान नियमों के उल्लंघन को लेकर 300 भाजपा पदाधिकारियों पर मामला दर्ज

सोमैया के पुणे दौरे के दौरान नियमों के उल्लंघन को लेकर 300 भाजपा पदाधिकारियों पर मामला दर्ज

Text Size:

पुणे, 13 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में करीब 300 भाजपा पदाधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है जिनमें पार्टी की पुणे इकाई के प्रमुख भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले पूर्व लोकसभा सांसद किरीट सोमैया के दौरे के मद्देनजर पुणे नगर निगम मुख्यालय में गैरकानूनी तरीके से एकत्र हुए पदाधिकारियों पर महामारी समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया।

सोमैया ने गत शुक्रवार को पुणे नगर निगम का दौरा करके ठेका देने में विसंगतियों का आरोप लगाया था। उन्होंने पुणे में एक विशाल कोविड-19 इलाज केंद्र के संचालन का ठेका निजी कंपनी को दिए जाने के तरीके पर सवाल उठाए थे।

एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि एकत्र भीड़ में पुणे भाजपा अध्यक्ष जगदीश मुलिक भी शामिल थे। भीड़ पर शिवाजीनगर पुलिस थाने में गैरकानूनी रूप से एकत्र होने और प्रतिबंधात्मक नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अनुरोध के बावजूद भीड़ ने हटने से इनकार कर दिया था।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments