scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशभंडारा आयुध फैक्टरी विस्फोट मामले में चार अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज

भंडारा आयुध फैक्टरी विस्फोट मामले में चार अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज

Text Size:

भंडारा, 13 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा जिले में 24 जनवरी को आयुध फैक्टरी में हुआ विस्फोट मशीनों और उपकरणों की मरम्मत में कथित लापरवाही का नतीजा था। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में रक्षा उत्पादन इकाई के चार अधिकारियों के नाम जवाहर नगर पुलिस द्वारा आठ मार्च को दर्ज प्राथमिकी में शामिल हैं। इस इकाई में प्रशिक्षुओं को कथित तौर पर अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में काम करने के लिए तैनात किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई दुर्घटना के बाद गठित जांच समिति के निष्कर्षों पर आधारित है। दुर्घटना में चार लोग घायल भी हुए थे।

प्राथमिकी में सुरक्षा प्रभाग के संभागीय अधिकारी देवेंद्र मीणा, रखरखाव विभाग के कनिष्ठ कार्य प्रबंधक आदिल फारूकी, प्रबंधन अधिकारी आनंदराव फेय और सामान्य प्रशासन विभाग के संजय धपड़े के नाम शामिल हैं। कुछ अन्य अज्ञात अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments