पुणे (महाराष्ट्र), पांच फरवरी (भाषा) पुणे में एक निर्माण स्थल पर स्लैब गिरने से पांच मजदूरों की मौत के मामले में गिरफ्तार चार लोगों को यहां की एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया।
यरवदा में बृहस्पतिवार देर रात एक निर्माण स्थल पर स्लैब गिरने से बिहार के पांच मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मामले में निर्माण कार्य कराने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और तीन अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया और घटना की जांच शुरू की गई।
पुलिस उपायुक्त रोहिदास पवार ने बताया, ‘‘चारों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। उन्हें 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।’’ कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ शुक्रवार शाम को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 336 (जीवन को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुणे नगर निगम के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था, ‘‘घटना की जांच करने के लिए जिलाधिकारी की निगरानी में एक समिति का गठन किया गया है। निर्माण कार्य के दौरान किसी तरह की चूक का पता लगाने के लिए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे की सेवा भी ली गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा आशीष उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.