कोटा (राजस्थान), 27 मई (भाषा) कोटा की पुलिस ने जम्मू कश्मीर की 18 वर्षीय छात्रा की यहां महावीर नगर के किराए के मकान में मौत के संबंध में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी के लिए पिछले महीने कोटा लौटी छात्रा जीशान जहां खुद से पढ़ाई कर रही थी और उसने किसी कोचिंग संस्थान में दाखिला नहीं लिया था।
मंगलवार को यहां पहुंचे उसके परिवार के अनुसार वह तनाव में थी और अवसाद में भी, उसका इलाज किया जा रहा था।
महावीर नगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) रमेश कविया ने मंगलवार को बताया, ‘‘बीएनएस की धारा 108 के तहत ज्ञात/अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।’’
छात्रा अनंतनाग से थी और रविवार शाम को अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली थी। पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
भाषा वैभव शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.