scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशबाबा सिद्दीकी मामले में केस दर्ज, मुंबई पुलिस बोली- आरोपी कुछ दिनों से उन पर रख रहे थे नजर

बाबा सिद्दीकी मामले में केस दर्ज, मुंबई पुलिस बोली- आरोपी कुछ दिनों से उन पर रख रहे थे नजर

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान भी उजागर की है और उनकी योजना के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Text Size:

मुंबई: मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता, शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में अपराध पंजीकरण संख्या 589/2024, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 25, 5 और 27 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 और धारा 137 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट के नेता सिद्दीकी को बांद्रा के निर्मल नगर के पास गोली मार दी गई. बाद में शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल में गोली लगने से उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान भी उजागर की है और उनकी योजना के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

दोनों आरोपियों की पहचान हरियाणा के मूल निवासी गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले कुछ समय से मुंबई में थे और सिद्दीकी पर कड़ी नज़र रख रहे थे.

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ़्तर की रेकी की थी और डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नज़र रख रहे थे.

पुलिस ने बताया, “तीसरे आरोपी की तलाश जारी है और मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं.”

मुंबई पुलिस ने कहा, “उन्हें कुछ दिन पहले हथियारों की डिलीवरी मिली थी. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी पिछले आठ घंटों से आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.”

इस बीच, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एनसीपी ने आज के लिए निर्धारित अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

एनसीपी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे पार्टी सहयोगी बाबा सिद्दीकी की दुखद मौत को ध्यान में रखते हुए, 13 अक्टूबर यानी रविवार के लिए पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.”

मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह मारे गए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के शव को लीलावती अस्पताल से कूपर अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे.

बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रहे सिद्दीकी इस साल फरवरी में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए थे. शनिवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी.

इस घटना को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए सीएम शिंदे ने मीडिया से कहा कि दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी फरार है.


यह भी पढ़ेंः


 

share & View comments