गाजियाबाद (उप्र), 21 अगस्त (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बसपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने बुधवार शाम शालीमार गार्डन थाने में यूट्यूबर पुनीतसुपरस्टार (मूल नाम प्रकाश कुमार) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में आरोप लगाये गये हैं कि यूट्यूबर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर डाले गये एक वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी।
पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल के मुताबिक प्राथमिकी में कहा गया है कि वायरल हुए इस वीडियो की वजह से बहुजन समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं. सलीम नरेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.