scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पति को जहर देने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पति को जहर देने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 मार्च (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के भंगेला गांव में 26 वर्षीय महिला के खिलाफ अपने पति को जहर देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खतौली के क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने बताया कि आरोपी पिंकी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

यादव ने बताया कि मृतक की बहन मीनाक्षी की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, 25 मार्च रात को अनुज कुमार (30) को उसकी पत्नी ने कॉफी दी जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संदेह जताया कि उसे जहर दिया गया है।

क्षेत्राधिकारी ने कहा, ‘‘अनुज कुमार को उसकी पत्नी पिंकी ने मंगलवार रात कथित तौर पर जहर दे दिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

कुछ ग्रामीणों के अनुसार पिंकी को शादी के लिए मजबूर किया गया था, जबकि उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था।

पुलिस सूत्र ने बताया, ‘‘दो साल पहले अनुज कुमार के साथ शादी के बावजूद उसने अपने प्रेमी के साथ कथित तौर पर संबंध जारी रखा।’’

भाषा सं आनन्‍द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments