scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशपत्रावलियां गायब होने के मामले में दो राजस्व कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज

पत्रावलियां गायब होने के मामले में दो राजस्व कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज

Text Size:

बलिया (उप्र), 20 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया तहसील के तहसीलदार अदालत की पत्रावलियां गायब होने के मामले में दो राजस्व कर्मियों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बैरिया थाने के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि बैरिया तहसील के तहसीलदार सुदर्शन कुमार की तहरीर पर तहसीलदार अदालत में कार्यरत दो कर्मियों ओम प्रकाश पटेल और मनोज कुमार के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि तहसीलदार अदालत की 85 पत्रावलियां गायब हो गई हैं। उन्होंने बताया कि उक्त पत्रावली अदालत के वाद की थी, जो किसी के द्वारा गायब करा दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि अदालत स्थित अलमारी की चाबी ओम प्रकाश पटेल और मनोज कुमार के पास रहती है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भाषा सं जफर नेत्रपाल अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments