scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशओणम उत्सव के बारे में घृणास्पद टिप्पणी करने वाली शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज

ओणम उत्सव के बारे में घृणास्पद टिप्पणी करने वाली शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

त्रिशूर (केरल), 27 अगस्त (भाषा) केरल के त्रिशूर जिले में ओणम उत्सव के संबंध में कथित घृणास्पद टिप्पणी करने के आरोप में एक एक स्कूल शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की शिकायत के आधार पर मंगलवार को यहां कदवल्लूर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, शिक्षिका ने स्कूल से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप पर हाल ही में एक संदेश पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया कि संस्थान में ओणम उत्सव की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह दूसरे धर्म का त्योहार है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘बीएनएस की धारा 192 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।’

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे।

भाषा सुमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments