scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशशाह के इस्तीफे की मांग को लेकर रास्ता जाम करने के आरोप में सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा

शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर रास्ता जाम करने के आरोप में सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा

Text Size:

संत कबीर नगर (उप्र), 22 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपने के बाद सड़क जाम करने के मामले में संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद थाने में शनिवार देर रात समाजवादी पार्टी (सपा) के नौ कार्यकर्ताओं और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

खलीलाबाद के थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार को कई सपा कार्यकर्ता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देने कलेक्ट्रेट कार्यालय आए थे।

उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के बाद कई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क को जाम कर दिया।

सिंह ने बताया कि बरदहिया बाजार पुलिस चौकी प्रभारी ललित कांत की अर्जी पर राहुल उर्फ ​​बादल यादव, राजा यादव, शैलेंद्र यादव, अजीम, मणिशंक यादव, कन्हैया यादव, विजय यादव, यूसुफ कमाल और राम दरश यादव के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और गलत तरीके से रोकने समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इन विरोध प्रदर्शनों में कई सांसदों ने हिस्सा लिया और जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपकर शाह से माफी मांगने और उनके इस्तीफे की मांग की।

राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान आंबेडकर का जिक्र करते हुए की गई टिप्पणी को लेकर शाह मंगलवार से ही कई विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।

शाह ने कहा था, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है – आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’

अगले दिन भाजपा नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर तथ्यों के साथ तोड़-मरोड़ करने और शाह की टिप्पणियों को विकृत करके पेश करने का आरोप लगाया।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments