scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशइतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र की कोल्हापुर पुलिस ने इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी देने और छत्रपति शिवाजी महाराज एवं उनके पुत्र संभाजी महाराज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सावंत महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में रहते हैं। उन्हें मंगलवार सुबह फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम ‘प्रशांत कोराटकर’ बताया और कथित तौर पर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश के लिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की।

पुलिस फोन करने वाले की पहचान की पुष्टि कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोन करने वाले की ‘ऑडियो क्लिप’ साझा की और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए कोल्हापुर में जूना रजवाड़ा पुलिस से भी संपर्क किया।

उन्होंने कहा कि सावंत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 196, 197 (दोनों विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी या असहमति को बढ़ावा देने से संबंधित), 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 151 (उच्च पदस्थ अधिकारियों की स्वायत्ता एवं अधिकार की रक्षा) और 352 (उकसावे, अपमान) सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने कहा कि कोल्हापुर पुलिस ने मामले की जांच के लिए साइबर प्रकोष्ठ की तकनीकी सहायता भी मांगी है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments