ठाणे, दो मई (भाषा) नवी मुंबई के एक दंपति के खिलाफ एक प्रौद्योगिकी कंपनी से 64 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रबाले थाने के अधिकारी ने बताया कि कथित धोखाधड़ी अप्रैल 2022 से सितंबर 2024 के बीच की गई।
कंपनी की एक महिला निदेशक ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी व्यक्ति को उनके वित्तीय लेनदेन का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन उसने अपनी पत्नी की मदद से कंपनी के 64.68 लाख रुपये निजी खातों में स्थानांतरित कर लिए।
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर ‘रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज’ को एक फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया, जिसमें दावा किया गया कि महिला निदेशक ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसकी जगह निदेशक नियुक्त करवा लिया।
अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस को एक फर्जी समझौता पत्र भी सौंपा और महिला निदेशक पर इसकी शर्तों का उल्लंघन करने का झूठा आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति और उसकी पत्नी के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी और षडयंत्र के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.