कन्नूर (केरल), नौ अगस्त (भाषा) केरल में 2012 के सनसनीखेज टी.पी. चंद्रशेखरन हत्याकांड में दोषी ठहराए गए कोडी सुनी और अन्य दो पर एक अलग मामले के संबंध में अदालत में पेशी के बाद वापस जेल ले जाते समय सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थालास्सेरी टाउन पुलिस ने आठ अगस्त की देर रात मामला दर्ज किया है।
कथित सीसीटीवी फुटेज में थालास्सेरी अतिरिक्त जिला न्यायालय से कन्नूर केंद्रीय कारागार वापस ले जाते समय सुनी, शिनोज और मोहम्मद शफी को एक होटल में शराब पीते हुए देखा गया, जिसके कारण हाल में राज्य में राजनीतिक विवाद उपज गया था।
विपक्षी कांग्रेस पहले से ही वामपंथी सरकार पर चंद्रशेखरन हत्याकांड के दोषियों को जेल में अनुचित लाभ देने और मानदंडों का उल्लंघन करते हुए उन्हें पैरोल देने का आरोप लगा रही थी।
हालांकि दोषियों द्वारा शराब पीने की यह कथित घटना जून की थी, लेकिन पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है। इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि केरल आबकारी अधिनियम की धारा 15 (सी) (सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर प्रतिबंध) और धारा 63 (लागू न होने वाले अपराधों के लिए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने 17 जून को यहां एक होटल के कार पार्किंग क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से शराब पीकर मौजूदा आबकारी नियमों का उल्लंघन किया है।
‘रिवोल्यूशनरी मार्क्सिस्ट पार्टी’ (आरएमपी) के नेता चंद्रशेखरन की चार मई 2012 को कोझिकोड जिले के ओंचियम में हमलावरों के एक गिरोह द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसमें सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेताओं पर इस घटना में साजिश होने के आरोप लगे थे।
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.