scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशकेरल में फोन पर तीन तलाक देने वाले शख्स पर मामला दर्ज

केरल में फोन पर तीन तलाक देने वाले शख्स पर मामला दर्ज

Text Size:

मलाप्पुरम (केरल), 12 अप्रैल (भाषा) केरल में एक व्यक्ति के खिलाफ कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को फोन पर कथित तौर पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी।

महिला की शिकायत के अनुसार, पति ने महिला के पिता के फोन पर कॉल करके उसे तीन तलाक दे दिया।

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (क्रूरता), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (सामान्य इरादा) के साथ-साथ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि कोंडोट्टी निवासी महिला अपने पति से करीब एक साल से अलग रह रही है और उसने आरोप लगाया है कि जब वह ससुराल में थी तो उसके पति और उसके परिवार ने उसके साथ क्रूरता की। इसलिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने यह भी कहा कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन आगे की कार्यवाही उसके दावे सही हैं या नहीं, इसकी पुष्टि के बाद ही शुरू की जाएगी।

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments