नागपुर, 17 मई (भाषा) दिवंगत कार्यकर्ता वीरा साथीदार की पत्नी पुष्पा साथीदार और अन्य के खिलाफ नागपुर में एक कार्यक्रम में कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया गया है, जहां पाकिस्तानी कवि फैज अहमद फैज की एक कविता भी पढ़ी गई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सीताबल्डी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कथित घटना 13 मई को एक स्मृति समारोह के दौरान हुई।
एक दक्षिणपंथी संगठन के सदस्य शिकायतकर्ता ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन वीरा साथीदार स्मृति समन्वय समिति और समता कला मंच द्वारा किया गया था और इसमें पाकिस्तानी कवि फैज अहमद फैज की कविता का पाठ भी शामिल था।
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वीरा साथीदार का अप्रैल 2021 में निधन हो गया था। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ में नारायण कांबले की भूमिका भी निभाई थी।
भाषा
प्रशांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.