scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशइस्लाम के तीन खलीफाओं के बारे में आपत्तिजनक बयान के लिए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस्लाम के तीन खलीफाओं के बारे में आपत्तिजनक बयान के लिए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) इस्लाम के खलीफाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करके मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पूर्वी उपनगर गोवंडी में स्थित रजा जामा मस्जिद के सदर ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो के आधार पर सोमवार को डोंगरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता के अनुसार 18 जून के मस्जिद कमेटी के एक सदस्य ने उन्हें वायरल वीडियो के बारे में बताया, जिसमें चार लोग इस्लाम के तीन खलीफाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करते दिख रहे थे।

एक अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता ने फिर खुद वीडियो देखी और पाया कि आरोपियों ने मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर ऐसी हरकत की।”

अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि एक आरोपी सोहेल मिर्जा उसी इलाके में रहता है, जहां शिकायतकर्ता रहता है।

अधिकारियों ने कहा कि यह भी पता चला कि वीडियो 15 जून को रहमान शाह बाबा दरगाह के गेट के बाहर बनाई गई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि हजरत अबूबकर सिद्दीक, हजरत उमर इब्ने खत्ताब और हजरत उस्मान बिन अफ्फान इस्लाम के तीन खलीफा हैं।

उन्होंने कहा कि वे भारत और दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के बीच प्रेम, सम्मान और विश्वास के प्रतीक हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मिर्जा और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments