छत्रपति संभाजीनगर, 16 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले के परली वैजनाथ शहर में प्रसिद्ध भगवान शिव मंदिर की छत पर एक दीवार तोड़ने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना 12 अक्टूबर को हुई।
यह देश के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी दीपक देशमुख और तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति दशहरे के दिन पूर्वाह्न करीब 11 बजे गलत तरीके से मंदिर की छत पर चढ़ गए और वहां गुंबदनुमा ढांचे में प्रवेश करने से पहले कच्ची ईंट की एक दीवार तोड़ दी।
उन्होंने कहा कि देशमुख ने इस हरकत का एक वीडियो भी बनाया और पूजा भी की।
परली वैजनाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव बाबासाहेब देशमुख की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 14 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
भाषा
जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.