भदोही (उप्र), नौ फरवरी (भाषा) भदोही जिले में गरीब लोगों को ग्राम समाज की जमीन का आवासीय पट्टा देने पर एक दलित ग्राम प्रधान के साथ मारपीट करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने रविवार को बताया कि जिले में ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर सरपतहां गांव में प्रधान गुलाब धर (40) ने ग्राम समाज की जमीन का पट्टा कुछ गरीबों और भूमिहीन लोगों को आवंटित कर उसे पिछले साल 19 नवंबर को ज्ञानपुर तहसील में स्वीकृति के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि इसकी जानकारी मिलने पर उस जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा किये आठ लोगों ने मिलकर प्रधान को लाठी-डंडे से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
मांगलिक ने बताया कि गुलाब धर ने इसी साल जनवरी में अपर सत्र न्यायाधीश असद अहमद हाशमी की अदालत में याचिका दायर की थी।
उन्होंने बताय कि अदालत ने शनिवार को इस मामले में सभी आठ आरोपियों– पंकज शुक्ला, पवन शुक्ल, विकास शुक्ला, अजय शुक्ला, अंजनी शुक्ला, अमन शुक्ला, त्रिवेणी और विशाल शुक्ला के खिलाफ ज्ञानपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता और दलित अधिनियम की सुसंगत धाराओं में शनिवार को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.