मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा) ग्रामीण सोलापुर के करमाला में गर्भवती महिला की सर्जरी में कथित गड़बड़ी के कारण हुई मौत के मामले में चिकित्सक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना पिछले साल सितबंर में हुई थी और सर्जरी में कथित गड़बड़ी से हुए अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महिला की जान चली गई थी। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अदालत के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि करमाला तालुका के रायगांव की शीतल भाऊसाहेब करगल को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आरोपी डॉक्टर ने गर्भावस्था के दौरान उसका इलाज किया था।
अधिकारी के अनुसार महिला के पति भाऊसाहेब करगल ने शिकायत में बताया कि डॉक्टर ने कहा कि प्रसव कुछ घंटों में हो जाएगा और महिला की स्थिति ठीक है।
अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि शीतल को जब तेज दर्द होने लगा तो डॉक्टर ने फिर कहा कि सब ठीक है और बाद में डॉक्टर ने कहा कि आगे कोई जटिलता न हो, इसके लिए सिजेरियन ऑपरेशन की जरूरत है।
शिकायत के अनुसार प्रसव के बाद डॉक्टर ने परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी। बाद में परिजनों ने महिला को ऑपरेशन थियेटर से बाहर आते देखा और पाया कि उसे बहुत ज्यादा रक्तस्राव हो रहा है। उस समय डॉक्टर ने कहा कि उसे दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करना होगा।
अधिकारी ने बताया कि भाऊसाहेब करगल ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर द्वारा गलत, गैरजिम्मेदाराना और लापरवाही से किए गए ऑपरेशन के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा मामले में केस दर्ज करने से इनकार करने के बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.