scorecardresearch
बुधवार, 25 जून, 2025
होमदेशपुणे में महिला पुलिस अधिकारी से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे में महिला पुलिस अधिकारी से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

पुणे, 25 जून (भाषा) पुणे में एक महिला पुलिस अधिकारी से छेड़छाड़ करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पुणे इकाई के एक पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सोमवार को शनिवाड़ा इलाके में एक चाय की दुकान के पास हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रमोद कोंधरे ने कथित रूप से महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार किया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से कथित घटना का पता चला और महिला अधिकारी ने भी कोंधरे पर अनुचित कृत्य में शामिल होने का आरोप लगाया। हमने महिला की गरिमा को आहत करने और यौन उत्पीड़न से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और 75 के तहत मामला दर्ज किया है।’’

कोंधरे भाजपा की पुणे इकाई के महासचिव हैं।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments