नोएडा, 14 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने सोमवार को ‘वैलेंटाइन डे’ के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर जोड़ों से बदसलूकी के आरोप में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि शहर में बजरंग दल के सदस्यों द्वारा लड़के-लड़कियों के साथ बदसलूकी किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।
सिंह ने सोमवार शाम को कहा, ”हरिपर्वत पुलिस थानांतर्गत पालिवाल पार्क में कुछ लड़के-लड़कियां बैठे थे। बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी की। संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में महिलाओं समेत संगठन के कार्यकर्ता पार्क में पहुंचकर कथित तौर पर लड़के-लड़कियों के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं।
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.