scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशटीवीके राज्य सम्मेलन में ‘दुर्व्यवहार’ के आरोप में अभिनेता विजय, बाउंसरों पर मामला दर्ज

टीवीके राज्य सम्मेलन में ‘दुर्व्यवहार’ के आरोप में अभिनेता विजय, बाउंसरों पर मामला दर्ज

Text Size:

पेरंबलूर (तमिलनाडु), 27 अगस्त (भाषा) पिछले सप्ताह मदुरै में टीवीके पार्टी के राज्य सम्मेलन के दौरान एक कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर मारपीट की शिकायत के बाद अभिनेता और पार्टी प्रमुख विजय तथा कई बाउंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता 22 अगस्त को पार्टी के दूसरे राज्य सम्मेलन में शामिल हुआ था और कार्यक्रम स्थल पर अभिनेता के करीब जाने की उसकी कोशिश पर बाउंसरों ने उस पर कथित तौर पर हमला किया था।

कुन्नम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “विजय और बाउंसरों के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है, जिसमें एक बाउंसर कथित तौर पर मंच पर व्यक्ति के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) द्वारा आयोजित दूसरा राज्य सम्मेलन था। पहला सम्मेलन पिछले वर्ष विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी में हुआ था।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments