scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में ट्रेन रोकने के आरोप में 68 यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ट्रेन रोकने के आरोप में 68 यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे, दो जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ट्रेन सेवा में लगातार देरी का आरोप लगाते हुए ट्रेन को रोकने के आरोप में सात महिलाओं सहित 68 यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भिवंडी रोड स्टेशन पर सोमवार रात हुई इस घटना के कारण ट्रेन करीब 40 मिनट देरी से चली।

डोंबिवली में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी के अनुसार, पनवेल-दहानू ‘मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट’ (मेमू) अपने निर्धारित समय रात आठ बजकर पांच मिनट के बजाय रात नौ बजकर आठ मिनट पर स्टेशन पहुंची।

यात्रियों के एक समूह ने निर्धारित समय से बार-बार देरी से चलने का आरोप लगाते हुए ट्रेन के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

आंदोलनकारी यात्रियों का कहना था कि लंबी दूरी की ट्रेन को स्थानीय ट्रेन की तुलना में प्राथमिकता दी जा रही है।

जीआरपी के अधिकारी ने कहा, ‘‘पनवेल-दहानू मेमू ट्रेन पालघर, दहानू, बोइसर और नौकरी से संबंधित मुख्य केंद्रों जैसे ठाणे, भिवंडी और पनवेल के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि, यह ट्रेन अक्सर परिचालन व्यवस्था के कारण देरी से पहुंचती है, क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेन को इससे पहले गुजरने की अनुमति होती है।’’

यहां विरोध प्रदर्शन में 61 पुरुष और सात महिलाएं शामिल थीं, जिसके कारण रात करीब नौ बजकर 45 मिनट तक रेल परिचालन बाधित हो गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कई बार प्रयास किए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया जा सका और इसके बाद ट्रेन को दहानू की ओर जाने की अनुमति मिल गई।

प्रदर्शन कर रहे यात्रियों में से एक ने कहा, ‘‘हम स्टेशन से दूर गांवों में रहते हैं। जब तक यह ट्रेन हमारे संबंधित स्टेशन पर पहुंचती है, तब तक सभी बसें और यात्रा के लिए सार्वजनिक वाहन जा चुके होते हैं। हम हर दिन फंसे रहते हैं।’’

जीआरपी अधिकारी ने यात्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि रेल संचालन में बाधा डालना एक गंभीर अपराध है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments