scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशउदयपुर में कार फिसलकर बरसाती नाले में गिरी, तीन की मौत

उदयपुर में कार फिसलकर बरसाती नाले में गिरी, तीन की मौत

Text Size:

उदयपुर, 26 अगस्त (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में एक कार सड़क से फिसलकर बरसाती नाले में गिर गई जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना सोमवार देर रात खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लकोड़ा गांव के पास हुई।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय एसयूवी वाहन में पांच लोग सवार थे। उनमें से दो लोग खिड़की का शीशा तोड़कर निकलने में सफल रहे जबकि तीन अन्य की डूबने से मौत हो गई।

मृतकों की पहचान ध्रुव पटेल, लव पटेल और नरेश मीणा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि नरेश मीणा और ध्रुव पटेल के शव रात में ही बरामद कर लिए गए थे, जबकि लव पटेल का शव आज मिला।

दुर्घटनास्थल पर विकट मोड़ है जहां भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था। पुलिस ने बताया कि संभवत: रात में कम दृश्यता और पानी के तेज बहाव के कारण वाहन सड़क से फिसलकर नाले में गिर गया।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments