scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशमप्र के गुना जिले में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, चार लोगों की मौत

मप्र के गुना जिले में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, चार लोगों की मौत

Text Size:

गुना, एक मई (भाषा) मध्यप्रदेश के गुना जिले में बृहस्पतिवार को तड़के तेज गति से जा रही एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन व्यक्ति घायल हो गए।

म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि पीड़ित गुना जिले के मावन में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि तभी चालक ने सड़क पर आए आवारा पशु को बचाने की कोशिश की और कार डिवाइडर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि यह घटना भदौरा कस्बे के पास हुई।

मृतकों की पहचान रिजौदा गांव के गोविंद रघुवंशी (28), सोनू रघुवंशी (35), वीरू कुशवाह (24) और हितेश बैरागी (24) के रूप में हुई है।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments