गुरुग्राम, 17 मार्च (भाषा) गुरुग्राम में एक वाहन की टक्कर से कार के पलट जाने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके नौ पड़ोसी घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात मानेसर इलाके के पास उस समय हुई जब कपिल कुमार, उनकी पत्नी उपासना, बेटा आरव और सास-ससुर प्रकाश चंद्र और कविता, पड़ोसियों – रेखा, इशवंती, मिथलेश, धर्मवीर (50) और सुनील के साथ राजस्थान के मिलकपुर में बाबा मोहनराम मंदिर से लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि वे सुनील की ‘ईको’ कार में यात्रा कर रहे थे, जिसे सुनील चला रहा था। उन्होंने बताया कि रात करीब 8.20 बजे वे मानेसर घाटी में बाबा न्यायरामदास मंदिर के पास एक मोड़ पर पहुंचे और एक वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई।
पुलिस ने बताया कि सभी यात्री घायल हो गए जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह घायलों का इलाज चल रहा है जबकि तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने बताया कि मानेसर पुलिस थाने में वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और वह दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.