हरदोई (उप्र), एक नवंबर (भाषा) हरदोई जिले के कासिमपुर थाना इलाके में कार के अनियंत्रित होकर पानी भरे गहरे गड्ढे में गिर जाने से बारात जा रहे तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो को बचा लिया गया। वहीं एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के संडीला कस्बा के मोहल्ला मालिकाना निवासी अमानतुल्लाह (30) की कार से किसान टोला निवासी बिलाल (28), मंडई निवासी आरिफ (28), छोटा चौराहा निवासी अम्मार (25), सनई गांव निवासी अजीज (24), तिलक खेड़ा निवासी तालिब (25) (सभी दोस्त) अपने साथी सुहैल की बारात में शामिल होने के लिए मंगलवार की शाम उन्नाव के बांगरमऊ जा रहे थे। रास्ते में कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर बखिया खेड़ा के पास सामने से आ रही कार से टक्कर होने से बचने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने 10 फुट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी।
हादसे में सभी कार सवार अंदर फंस गए। घटना के बाद अजीज व तालिब शीशा तोड़कर बाहर निकल आए। अन्य चारों दोस्त कार से बाहर नहीं निकल पाए।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार के अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। तब तक अमानुल्लाह, बिलाल और आरिफ की मौत हो चुकी थी वहीं, अम्मार की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी और वे मौके पर आ गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंकित मिश्रा ने सीएचसी पहुंचकर जानकारी ली और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.