scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशचमोली में कार खाई में गिरी, पांच बारातियों की मौत

चमोली में कार खाई में गिरी, पांच बारातियों की मौत

Text Size:

गोपेश्वर, 18 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश के कारण एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। ये सभी एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने यहां बताया कि बिरही घाटी में निजमूला गांव के पास दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन लगातार बारिश और अंधेरे के कारण दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में दिक्कत आई।

उन्होंने बताया कि देर शाम छह से सात बजे के बीच हुई दुर्घटना के समय वाहन में पांच लोग सवार थे और पांचों की मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते घटना की खबर देर से लगी। दुर्घटनाग्रस्त कार कई सौ मीटर गहरी खाई में गिरी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शवों को खाई से बाहर निकाले जाने का कार्य चल रहा है।

इसी बीच, मौसम विभाग द्वारा चमोली जिले में अगले तीन दिनों के लिए जारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को जिले में बारिश और ओलावृष्टि हुई है और खराब मौसम को देखते हुए लोगों से जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की गयी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यहां जारी एक शोक संदेश में उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के साथ ही शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

भाषा सं दीप्ति शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments