scorecardresearch
Friday, 5 December, 2025
होमदेशदक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कार चालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कार चालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के भोगल में एक सार्वजनिक शौचालय के पास पेशाब करने को लेकर हुई तीखी बहस के बाद नशे में धुत युवक एवं नाबालिगों के एक समूह ने 27 वर्षीय एक कार चालक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह बारापुला फ्लाईओवर के नीचे हुई इस हत्या की गुत्थी मुख्य आरोपी 19 वर्षीय इमरान उर्फ ​​पनवाड़ी की गिरफ्तारी और तीन नाबालिगों को पकड़े जाने के बाद सुलझी।

पुलिस ने बताया कि तीन दिसंबर सुबह हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। बाद में मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी कुलदीप उर्फ ​​राम सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं ने आसपास के 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने बताया कि भोगल के जैन मंदिर के पास एक शौचालय के पास लगे कैमरे की महत्वपूर्ण फुटेज से पहली सफलता मिली। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही तकनीकी निगरानी और मुखबिरों से मिली जानकारी की मदद से पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की।

पुलिस ने बताया कि पहले भी झपटमारी और चोरी के तीन मामलों में शामिल रहे इमरान को गिरफ्तार किया गया और साथ ही घटना से जुड़े तीन नाबालिगों को भी पकड़ा गया।

एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए नाबालिगों ने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर खुलासा किया कि वे इमरान का जन्मदिन मना रहे थे और रात में घूमने के लिए इंडिया गेट की ओर जा रहे थे, तभी उनका सामना कुलदीप से हुआ। अधिकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि इलाके में पेशाब करने को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही बढ़ गई। अधिकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि नशे की हालत में, समूह ने कथित तौर पर उस व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी पीड़ित की कार लेकर भाग गए, जिसे बाद में खून से सने कपड़ों और अपराध में इस्तेमाल हथियार के साथ बरामद कर लिया गया।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments