scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के पालघर में पेड़ से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र के पालघर में पेड़ से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

पालघर, 11 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के बाद 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे हुआ।

पुलिस ने कहा, ‘‘कैफ इस्राइल खान नाम का व्यक्ति और उसके रिश्तेदार बोईसर से पालघर लौट रहे थे, तभी उनकी कार सरपाडा-उमरौली मार्ग पर एक पेड़ से जा टकराई।’’

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल खान को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की शादी पिछले महीने ही हुई थी।

भाषा साजन सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments