जयपुर, सात फरवरी (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले के पुगल थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुगल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जेठू सिंह, मुकुंद सिंह तथा नाबालिग पृथ्वी सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पृथ्वी ने रास्ते में लिफ्ट ली थी।
अधिकारी ने बताया कि कार और उसके चालक के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भाषा कुंज खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.