scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशमप्र के सतना जिले में कार डिवाइडर से टकरायी, तीन की मौत एक घायल

मप्र के सतना जिले में कार डिवाइडर से टकरायी, तीन की मौत एक घायल

Text Size:

सतना, 21 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक कार के एक सड़क के डिवाइडर से टकरा जाने की घटना में दो बुजुर्ग भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। कार सवार लोग बिहार से मुंबई जा रहे थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सतना जिले की अमदरा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र पाठक ने शुक्रवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर खमरिया गांव के पास बृहस्पतिवार की रात को इस हादसे में जमाल खान (68), उनके भाई रफी उल्लाह खान (62) और मुराद खान (23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए सदाम खान (22) को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पाठक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना में हताहत लोग बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले थे और निर्माण संबंधी काम में लगे हुआ थे और काम के लिए मुंबई जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments