scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के धार जिले में खड़े ट्रक से टकराई कार, चार लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के धार जिले में खड़े ट्रक से टकराई कार, चार लोगों की मौत

Text Size:

धार (मध्यप्रदेश), 28 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के धार जिले में सोमवार को एक राजमार्ग पर एक कार के खड़े ट्रक से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई।

शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवींद्र वास्केल ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर भलवाड़ी गांव के पास हुई। यह जगह जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने बताया कि कार पीछे से एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

भाषा सं दिमो वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments