नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में बुधवार रात खानपुर से चिराग दिल्ली रोड पर एक कार में आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कार चालक समय रहते वाहन से बाहर निकलने में सफल रहा जिससे उसे कोई चोट नहीं आई।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
जामिया नगर निवासी चालक शकील अहमद ने पुलिस को बताया कि कार चलाने के दौरान वाहन अचानक ही आग की चपेट में आ गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अहमद समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहा और घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.