scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशदिल को छू गया कैप्टन वरुण सिंह का लेटर, मन की बात' में बोले PM मोदी

दिल को छू गया कैप्टन वरुण सिंह का लेटर, मन की बात’ में बोले PM मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा ‘इस समय आप 2021 की विदाई और 2022 के स्वागत की तैयारी में जुटे ही होंगे. नए साल पर हर व्यक्ति, हर संस्था, आने वाले साल में कुछ और बेहतर करने, बेहतर बनने के संकल्प लेते है.’

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को इस साल अंतिम बार संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शौर्य की चर्चा की.

नरेंद्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की आखिरी चिट्ठी की चर्चा की. उन्होंने कहाकि उनका लेटर भले ही स्टूडेंट को लिखा है, लेकिन उन्होंने हर किसी को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि नए साल में और बेहतर होने का संकल्प लें. नए साल में प्रधानमंत्री ने और बेहतर होने की बात कही है.

नरेंद्र मोदी ने कहा ‘इस समय आप 2021 की विदाई और 2022 के स्वागत की तैयारी में जुटे ही होंगे. नए साल पर हर व्यक्ति, हर संस्था, आने वाले साल में कुछ और बेहतर करने, बेहतर बनने के संकल्प लेते है.’

आगे कहा ‘ये जो नया ओमीक्रॉन आया है, उसका अध्ययन हमारे वैज्ञानिक लगातार कर रहे हैं.  हर रोज नया डाटा उन्हें मिल रहा है, उनके सुझावों पर काम हो रहा है. ऐसे में स्वयं की सजगता, स्वयं का अनुशासन, कोरोना के इस वैरिएंट के खिलाफ देश की बहुत बड़ी शक्ति है.’

प्रधानमंत्री बोले ‘साथियों, ये जनशक्ति की ही ताकत है, सबका प्रयास है कि भारत 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सका. हम हर मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ, एक परिवार की तरह खड़े रहे’. ‘आज विश्व में वक्सीनशन के जो आंकड़े हैं, उनकी तुलना भारत से करें, तो लगता है कि देश ने कितना अभूतपूर्व काम किया है, कितना बड़ा लक्ष्य हासिल किया है.’ वक्सीन की 140 करोड़ डोज के पड़ाव को पार करना, प्रत्येक भारतवासी की अपनी उपलब्धि है.

कैप्टन वरुण सिंह का लेटर 

आगे कहते है ‘मेरे प्यारे देशवासियो, महाभारत के युद्ध के समय, भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कहा था – ‘नभः स्पृशं दीप्तम्’ यानि गर्व के साथ आकाश को छूना.   ये भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य भी है’ ऐसा ही एक जीवन रहा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का.

कैप्टन वरुण सिंह को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले ऐसा ही एक जीवन रहा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का ‘वरुण सिंह, उस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जो इस महीने तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया. उस हादसे में, हमने, देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई वीरों को खो दिया.

आगे कहा मैंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखा, जो मेरे ह्रदय को छू गया. इस साल अगस्त में ही वरुण सिंह को शौर्य चक्र दिया गया था. इस सम्मान के बाद उन्होंने अपने स्कूल के प्रिंसिपल को एक चिट्ठी लिखी थी. वो चाहते थे कि जिस स्कूल में वो पढ़े, वहाँ के विद्यार्थियों की जिंदगी भी एक सेलिब्रेशन बने.

‘इस चिट्ठी को पढ़कर मेरे मन में पहला विचार यही आया कि सफलता के शीर्ष पर पहुंच कर भी वे जड़ों को सींचना नहीं भूले. दूसरा – कि जब उनके पास सेलिब्रेट करने का समय था, तो उन्होंने आने वाली पीढ़ियों की चिंता की: स्कूल में वो पढ़े, वहां के विद्यार्थियों की जिंदगी भी एक सेलिब्रेशन बने.’

वरुण ने लिखा था कि अगर वो एक भी स्टूडेंट को प्रेरणा दे सके, तो ये भी बहुत होगा. लेकिन, आज मैं कहना चाहूंगा उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया है. उनका लेटर भले ही केवल स्टूडेंट से बात करता हो, लेकिन उन्होंने हमारे पूरे समाज को सन्देश दिया है.

साथियो, हर साल मैं ऐसे ही विषयों पर विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करता हूं. इस साल भी परीक्षा से पहले मैं छात्रों के साथ चर्चा करने की प्लानिंग कर रहा हूं. एक बार फिर से हम सब मिलकर परीक्षा, करियर, सफलता और विद्यार्थी जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं पर मंथन करेंगे.

स्वच्छता की ओर

प्रधानमंत्री बोले एक विषय हर बार की तरह अधिकांश लोगो के संदेशो में हैं. ये है स्वच्छता और स्वच्छ भारत का.

नरेंद्र मोदी ने कहा ये हर देशवासी की ज़िम्मेदारी है कि जो जगह हमें इतनी खुशी देती हैं, हम उन्हें अस्वच्छ न करें. ‘साथियो, ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ इस प्रयास में संस्थाएँ हो या सरकार, सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है.’

यही तो देश की नई सोच है जिसका नेतृत्व सारे देशवासी मिलकर कर रहे हैं. एक महीने बाद, हम फिर मिलेंगे, लेकिन, 2022 में. आईये हम अपना संकल्प दोहरायें कि बड़ा सोचेंगें, बड़े सपने देखेंगे, और उन्हें पूरा करने के लिए जी-जान लगा देंगे.


यह भी पढ़े: 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को लगेगी कोविड वैक्सीन-पीएम मोदी 


share & View comments