चंडीगढ़, 13 सितंबर (भाषा) हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और नारनौंद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु 417 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।
चुनावी हलफनामे के अनुसार 56 वर्षीय कैप्टन अभिमन्यु ने अपनी चल संपत्ति 369.03 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 47.96 करोड़ रुपये घोषित की है जिसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है।
हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री के हलफनामे के अनुसार उनके पास 1.1 लाख रुपये नकद हैं, लेकिन उन्होंने बांड, डिबेंचर और शेयरों में 251 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
कैप्टन अभिमन्यु के पास 21.53 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान हैं।
हिसार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरीं सावित्री जिंदल ने अपनी संपत्ति 270 करोड़ रुपये घोषित की है।
सावित्री (76) ने अपनी चल संपत्ति 190 करोड़ और अचल संपत्ति 80 करोड़ रुपये घोषित की है। उनके हलफनामे के अनुसार उनके पास कोई कार नहीं है।
वह कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां और प्रसिद्ध उद्योगपति दिवंगत ओ.पी. जिंदल की पत्नी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनावी हलफनामे में कुल 26.48 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है।
उनके पास कोई वाहन नहीं है, लेकिन 1.32 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 23.25 लाख रुपये मूल्य की चांदी है।
इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के नेता अभय सिंह चौटाला ने चुनावी हलफनामे में कुल 61 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है जिसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है।
जननायक जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास कुल 82.08 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.