scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशकैप्टन अभिलाषा बराक बनीं भारतीय सेना की पहली ‘ कॉम्बैट एविएटर’

कैप्टन अभिलाषा बराक बनीं भारतीय सेना की पहली ‘ कॉम्बैट एविएटर’

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) कैप्टन अभिलाषा बराक बुधवार को भारतीय सेना की पहली ‘कॉम्बैट एविएटर’ (लड़ाकू विमान चालक) बनीं।

अधिकारियों ने बताया कि नासिक स्थित कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित समारोह में उन्हें सेना के 36 अन्य पायलटों के साथ ‘विंग्स’ प्रदान किया गया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ कैप्टन बराक पहली सफल महिला अधिकारी बन गई हैं जो सेना के उड्डयन कमान में शामिल हुई हैं। उन्होंने यह उपलब्धि कॉम्बैट आर्मी एविएशन पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद हासिल किया है।’’

कैप्टन बराक हरियाणा की रहने वाली हैं और सितंबर 2018 में उन्हें सेना के हवाई रक्षा कोर में कमीशन मिला था। वह कर्नल (अवकाश प्राप्त) एस ओम सिंह की बेटी हैं।

अधिकारी ने बताया कि कैप्टन अभिलाषा ने सेना के उड्डयन में शामिल होने से पहले कई सैन्य पेशेवर पाठ्यक्रमों को पूरा किया था।

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments