scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशकान 2025: ‘स्ट्रेट 8’ प्रतियोगिता में दिखाई जाएगी निहार पलवे की लघु फिल्म

कान 2025: ‘स्ट्रेट 8’ प्रतियोगिता में दिखाई जाएगी निहार पलवे की लघु फिल्म

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) निहार पाल्वे की लघु फिल्म ‘द स्टॉर्म, द काम, द मैडनेस, द मैजिक’ को आधिकारिक तौर पर ‘स्ट्रेट 8’ प्रतियोगिता में विश्व स्तर पर शीर्ष आठ फिल्मों में से एक के रूप में चुना गया है।

पाल्वे की लघु फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म महोत्सव में किया जाएगा।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस लघु फिल्म का प्रीमियर 19 मई को सिनेमा ओलंपिया में जारी कान फिल्म महोत्सव के दौरान होगा और इसके बाद 24 मई को लंदन में इसे दिखाया जाएगा।

‘स्ट्रेट 8’ ब्रिटेन द्वारा शुरू की गयी फिल्म प्रतियोगिता है, जिसमें प्रतिभागियों को ‘सुपर 8 मिमी कार्ट्रिज’ पर एक फिल्म बनानी होती है और इसे पूरी तरह से कैमरे में संपादित किया जाता है तथा इसमें कोई पोस्ट-प्रोडक्शन नहीं होता।

विज्ञप्ति में बताया गया कि दुनिया भर से सैकड़ों प्रविष्टियों में से केवल शीर्ष आठ को ही कान में प्रीमियर के लिए चुना जाता है।

‘8 मिमी’ के एक रोल पर फिल्माई गई ‘द स्टॉर्म, द काम, द मैडनेस, द मैजिक’ को हरकत स्टूडियो के सहयोग से बनाया गया है।

इस लघु फिल्म में प्रीत कमानी व अदिति संध्या शर्मा मुख्य भूमिका में हैं और संगीत आदिथ आनंदे ने दिया है।

निर्माताओं ने बताया कि प्रतियोगिता के 25 वर्षों में यह पहली बार है कि किसी भारतीय फिल्म ने ‘स्ट्रेट 8’ के शीर्ष आठ में अपनी जगह बनाई है।

कान फिल्म महोत्सव का 78वां संस्करण 13 मई को शुरू हुआ और 24 मई को समाप्त होगा।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments