धनबाद, 29 जनवरीस (भाषा) झारखंड के गिरिडीह में पुल और मोबाइल टावर उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर धनबाद जिले के एक गांव से एक केन बम बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया गया।
धनबाद की पुलिस अधीक्षक(देहात) रेशमा राइमसन ने बताया कि गिरिडीह में 27 जनवरी को गिरफ्तार किए गए तीन नक्सलियों की निशानदेही पर यह बरामदगी की गयी है।
उन्होंने बताया कि धनबाद के मनियाडीह थानांतर्गत टुंडी ब्लॉक के कर्णपुरा गांव में एक निर्जन स्थान से यह केन बम शुक्रवार को बरामद किया गया और उसे रांची से बुलाये गये बम निरोधक दस्ते की मदद से समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि केन बम सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से वहां प्लांट किया गया था।
भाषा सं. इन्दु नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.