नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) दिल्ली कांग्रेस ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मांग कि है कि राष्ट्रीय राजधानी के देहात क्षेत्रों से यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चें इससे प्रेरित हों। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 92वें स्थान पर चयनित दिल्ली देहात के मेधावी युवक दीपक गोदारा को उनके आवास पर जाकर बधाई दी।
उन्होंने कहा, “दीपक गोदारा ने एक सरकारी स्कूल में पढ़कर पांचवें प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है जो वाकई सराहनीय है। दीपक एक अति साधारण परिवार से हैं और उनके पिता पहलवान रह चुके है।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना को एक ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की ओर से ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहे।
बयान के मुताबिक, कुमार ने इस बात पर दुख जताया कि बिजवासन विधानसभा के रहने वाले गोदारा की उपलब्धि पर दिल्ली देहात से ताल्लुक रखने वाले किसी सांसद, विधायक और मंत्री ने उनकी हौसला अफजाई नहीं की।
भाषा सं. नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.