नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने अपने मोबाइल एप्लीकेशन (एप) को अद्यतन किया है जिससे उम्मीदवार और दल रैली व अन्य प्रचार-संबंधी गतिविधियों के लिए अनुमति हासिल कर सकेंगे।
आयोग ने कहा कि उम्मीदवार और दल अब नए व उन्नत सुविधा 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये भी प्रचार-संबंधी अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अब तक उम्मीदवार और पार्टियां केवल एप पर स्थिति की जानकारी और अनुमोदन (पत्र) को डाउनलोड कर सकते थे। अबतक अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन मोड या वेब-आधारित पोर्टल के माध्यम से ही किया जा सकता था।
आयोग के अनुसार एप ‘पहले आओ और पहले पाओ’ के सिद्धांत पर काम करते हुए पारदर्शी तरीके से अनुमति सुनिश्चित करता है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.