scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोनावायरस से संक्रमित

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोनावायरस से संक्रमित

ट्रूडो की पत्नी में फ्लू जैसे लक्षण सामने आए थे जिसके बाद कोरोनावायरस की जांच होने के मद्देनजर दंपत्ति ने पृथक रहने का फैसला लिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. गुरुवार को दोनों ने खुद के पृथक रहने की घोषणा की थी. ट्रूडो की पत्नी में फ्लू जैसे लक्षण सामने आए थे जिसके बाद कोरोनावायरस की जांच होने के मद्देनजर दंपत्ति ने यह फैसला लिया था.

विज्ञप्ति के मुताबिक सोफी ग्रीगोइरे ट्रूडो बुधवार को ब्रिटेन से लौटी थीं और उनमें कोरोनावायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखे थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने एहतियात के तौर पर घर से ही निर्देश देने और फोन एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करने का फैसला लिया था.

कनाडा में 10 मार्च को कोरोनावायरस से पहली मौत हुई थी. पश्चिमी प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी.

प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारी बोनी हेनरी ने बताया था, ‘एक बुजुर्ग की देखभाल करने वाला एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित था और कल रात उसका निधन हो गया.’

कनाडा में अभी तक कोरोनावायरस के 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से लगभग सभी ब्रिटिश कोलंबिया या ओंटारियो के रहने वाले हैं.

ट्रम्प से मुलाकात करने वाले ब्राजीलियाई कोरोनावायरस से संक्रमित

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के संचार प्रमुख जिन्होंने इस सप्ताहांत फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

बोलसोनारो के बेटे एडुआर्डो बोलसोनारो ने टि्वटर पर कहा, ‘राष्ट्रपति बोलसोनारो की कोरोनावायरस के लिए जांच की गई है और हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं.’

विज्ञप्ति के मुताबिक ब्राजीलियाई राष्ट्रपति का कार्यालय, राष्ट्रपति और उनके साथ गए सभी स्टाफ जिन्होंने गत हफ्ते मंगलवार से शनिवार के बीच अमेरिका की यात्रा की थी के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हर रक्षात्मक कदम उठा रहा है.

विज्ञप्ति में ब्राजील की दक्षिणपंथी सरकार के प्रमुख प्रवक्ता फैबियो वाज्नगार्टन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है.

उल्लेखनीय है कि वाज्नगार्टन ने शनिवार को इंस्टाग्राम में ट्रम्प के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था ‘फिर से ब्राजील को महान बनाएं’. इस तस्वीर में दोनों हैट पहने हुए हैं. इस तस्वीर में अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी दिखाई दे रहे हैं.

भारतीय दूतावास ने यात्रा पाबंदियों पर जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए नई दिल्ली द्वारा हाल ही में लागू की गई यात्रा पाबंदियों पर सवालों का जवाब देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर चौबीसों घंटे संपर्क किया जा सकता है.

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में 4,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 1,24,330 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसने ‘कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर भारत की यात्रा के लिए भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी यात्रा परामर्श के संबंध में सवालों का जवाब देने के लिए’ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर चौबीसों घंटे संपर्क किया जा सकता है.

ये हेल्पलाइन नंबर वाशिंगटन डीसी के दूतावास तथा अटलांटा, शिकागो, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और सैन फ्रांसिस्को के वाणिज्य दूतावासों से चलाए जा रहे हैं.

दूतावास ने बयान में कहा कि हेल्पलाइन नंबर 202-213-1364 और 202-262-0375 पर बरमुडा, डेलवेयर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, केंटुकी, मैरीलैंड, नॉर्थ कैरोलिना, वर्जीनिया और वेस्ट वर्जीनिया के लोग संपर्क कर सकते हैं.

भारत ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राजनयिक और कामकाजी जैसी चुनिंदा श्रेणियों को छोड़कर 15 अप्रैल तक सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है.

भारत द्वारा यह निलंबन 13 मार्च को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से प्रभावी होगा.

एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया, ‘राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, कामकाजी और प्रोजेक्ट वीजा के अलावा सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित किए जाते हैं. यह 13 मार्च, 2020 को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से सभी प्रस्थान बिन्दुओं पर प्रभावी होगा.’

ओसीआई कार्डधारकों को प्राप्त वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी गयी है.

इन राज्यों में रहने वाले लोग cons4.washington@mea.gov.in पर भी दूतावास से संपर्क कर सकते हैं.

अलबामा, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, मिसिसिपी, प्युर्तो रिको, साउथ कैरोलाइना, टेनेसी और वर्जिन आइलैंड के लोग हेल्पलाइन नंबर 404-910-7919 और 404-924-9876 तथा ईमेल आईडी cons-atlanta@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

इलिनोइस, इंडियाना, आयोवा, मिशिगन, मिनेसोटा, मिसूरी, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा तथा विस्कोंसिन में रहने वाले लोग हेल्पलाइन नंबर 312-687-3642 और 312-468-3276 या ईमेल आईडी visa-chicago@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

अरकंसास, कंसास, लुइसियाना, ओकलाहोमा, टेक्सास, न्यू मैक्सिको, कोलराडो तथा नेब्रास्का के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 713-626-2149 तथा ईमेल आईडी enquiriescgi@swbell.net है.

न्यूयॉर्क वाणिज्य दूतावास ने कनेक्टिकट, मेन, मैसाच्युसेट्स, न्यू हैम्पशायर, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, ओहियो, पेन्सिलवेनिया, रोड आइलैंड तथा वर्मोन्ट राज्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर 347-721-9243 और 212-774-0607 तथा ईमेल आईडी visa.newyork@mea-gov जारी की है.

अलास्का, एरीजोना, कैलिफोर्निया, गुआम, हवाई, इदाहो, मोंटाना, नवादा, ओरेगन, उटाह,, वाशिंगटन तथा व्योमिंग के लोग 415-483-6629 पर फोन कर सकते हैं या ईमेल आईडी oci2.sf@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

सरकार ने भारतीयों को गैर जरूरी विदेश यात्रा ना करने की सलाह भी दी है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments