मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. राहुल गांधी ने हाल ही में देशभर के युवाओं और जेन ज़ी से कथित ‘‘वोट चोरी’’ रोकने की अपील की थी. इस पर फडणवीस ने कहा कि यह अपील कारगर नहीं होगी और जेन ज़ी के लिए राहुल गांधी अहम नहीं हैं.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘जो भी नेपाल से प्यार करता है, वह वहीं रह सकता है…भारत के युवा प्रदर्शन करने में वक्त बर्बाद नहीं करते. जेन ज़ी अलग सोचती है. राहुल गांधी के पास सरकार गिराने का कोई और ज़रिया नहीं है. उनकी यह अपील काम नहीं करेगी.’’
फडणवीस की यह टिप्पणी उस समय आई है जब कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘‘वोट चोरों की रक्षा करने’’ का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने 18 सितम्बर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटे बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए युवाओं से अपील की थी, ‘‘देश के युवा, छात्र और जेन ज़ी संविधान की रक्षा करेंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. मैं हमेशा उनके साथ हूं. जय हिंद!’’
कांग्रेस नेता ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट डिलीशन की प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग को घेरा और कहा कि कर्नाटक सीआईडी द्वारा की जा रही जांच में आयोग सहयोग नहीं कर रहा. उन्होंने दावा किया कि फरवरी 2023 से शुरू हुई जांच दो साल से ठप पड़ी है क्योंकि चुनाव आयोग ने सीआईडी के पत्रों का जवाब नहीं दिया.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अगस्त 2023 में चुनाव आयोग ने अधूरी जानकारी दी, जिससे जांच आगे नहीं बढ़ पाई.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक निर्वाचन आयोग भी जानकारी मांग चुका है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला.
राहुल ने चुनाव आयोग से एक हफ्ते में पूरा डेटा जारी करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की 4 और पंजाब की 1 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की