scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशतमिलनाडु में शहरी निकाय चुनाव के लिए प्रचार समाप्त, 19 फरवरी को होगा मतदान

तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनाव के लिए प्रचार समाप्त, 19 फरवरी को होगा मतदान

Text Size:

चेन्नई, 17 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनावों के लिए पिछले 10 दिनों से जारी प्रचार अभियान बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। मतदान 19 फरवरी को होगा।

सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के अलावा अन्य दलों ने चुनावों के लिए जमकर प्रचार किया।

प्रचार अभियान आज शाम छह बजे समाप्त हो गया। राज्य के 648 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड सदस्यों के 12,607 पदों के लिए 57,778 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग ने 19 फरवरी को शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए समुचित व्यवस्था की है। मतगणना 22 फरवरी को होगी।

भाषा रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments