ईटानगर, 13 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए प्रचार शनिवार शाम चार बजे समाप्त हो गया।
ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) समेत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मतदान सोमवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे के बीच होगा।
राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) रिंचिन ताशी ने आदेश दिया है कि अगले 48 घंटों तक कोई भी व्यक्ति इन चुनावों से संबंधित कोई सार्वजनिक बैठक आयोजित नहीं करेगा या उसमें भाग नहीं लेगा।
इन चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही ग्रामीण और नगर निकायों में 63 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल कर ली है, जिनमें 58 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र और आईएमसी के चार वार्ड शामिल हैं। ग्राम पंचायत सदस्य सीटों के लिए भी 5,037 भाजपा उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
अब 186 जिला परिषद सीटों के लिए 440 उम्मीदवार, 16 आईएमसी वार्डों के लिए 39 और आठ पीएमसी वार्डों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कुल 8,31,648 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर निकाय चुनावों में ईवीएम का उपयोग किया जाएगा, जबकि पंचायत चुनावों में मतपेटियों का उपयोग होगा। वोटों की गिनती 20 दिसंबर को की जाएगी।
भाषा सुमित रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
