गुरुग्राम, नौ जनवरी (भाषा) पुलिस की छापेमारी से पहले फरार हुए एक व्यक्ति को कथित तौर पर कॉल गर्ल रैकेट चलाने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप के तौर पर की गयी है और उसे रविवार की रात गिरफ्तार किया गया था, वह राजस्थान के अलवर का रहने वाला है।
उसे सोमवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया ।
पुलिस ने कहा कि संदीप ने रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए पहले बिछाए गए जाल को नाकाम करने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
उन्होंने बताया कि संदीप छह जनवरी की रात को पुलिस की छापेमारी से बच गया था और उसने भागते समय पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जा रही एक निजी नंबर की कार को भी टक्कर मार दी थी।
पुलिस ने उसे और अन्य लोगों को पकड़ने के लिये तीन हजार रुपये द्वारा उसे और इस मामले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के मद्देनजर उसे प्रलोभन देने के लिये तीन हजार रुपये का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर वह फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि संदीप के खिलाफ शनिवार को सेक्टर 56 थाने में एक पुलिसकर्मी को पीटने का मामला दर्ज किया गया था।
सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) संजीव बल्हारा ने कहा, ‘‘हमारी टीम रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’
शुक्रवार की रात की छापेमारी में, एक कांस्टेबल ने ग्राहक बन कर दो लड़कियों के लिए दलालों के साथ सौदा किया और उनके निर्देशानुसार सेक्टर 56 स्थित शिव गेस्ट हाउस के पास पहुंचा।
ग्राहक की भूमिका में सिपाही खुशी राम ने आरोपी को पैसे दिए और एक पुलिस पार्टी को इशारा किया जो बाहर इंतजार कर रही थी।
जैसे ही उसने ऐसा किया, आरोपी संदीप को शक हुआ और उसने खुशीराम को पीछे धकेल दिया और 3,000 रुपये छीनकर मौके से फरार हो गया।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
